कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी है। कांग्रेस ने इस सूची में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कुल 33 टिकट में से 15 प्रत्याशी महिलाएं हैं। वहीं कांग्रेस ने गोरखपुर शहरी सीट से सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को टिकट दिया है। जबकि वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी, रामकोला से शंभू चौधरी, अतरौलिया से रमेश दूबे और दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडेय, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन और मलहानी से पुष्पा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा।चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा।एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं