ब्रेकिंग न्यूज

चोरी के वाहन OLX पर बेचने वाले 2 गिरफ्तार

 


लखनऊ गाजियाबाद जिले की कौशांबी थाना पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे फर्जी आरसी बनाकर ओएलएक्स  पर बेचते थे। उनके पास से चोरी की 21 टू व्हीलर गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरटीओ कार्यालय दिल्ली का एजेंट इस गिरोह से मिला हुआ है जो फर्जी आरसी तैयार करवाता था।इंस्पेक्टर  के अनुसार रविवार सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के वाहन मेरठ में सोतीगंज के अनस से खरीदते हैं। अनस ही चोरी की बाइक-स्कूटी के चेसिस, इंजन नंबर घिसकर उन्हें वाहन उपलब्ध कराता है। इसके बाद वे दिल्ली में करोलबाग निवासी रमन सरदार से संपर्क करते हैं।रमन आरटीओ कार्यालय दिल्ली का एजेंट है। वह दो हजार से ढाई हजार रुपए तक में कार्यालय में सैटिंग करके कम्प्यूटराइज्ड आरसी निकलवा लेता है। इन नंबरों को ही गाड़ियों पर चढ़ा दिया जाता है। आरोपियों ने बताया कि इस तरह वे चोरी के वाहनों को ओएलएक्स पर बेचते थे। पिछले करीब चार साल से यह धंधा कर रहे थे। आरोपियों ने अब तक ऐसे सैकड़ों वाहन बेचने की बात कबूल की है।दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कौशांबी पुलिस ने गाजियाबाद, मसूरी समेत कई जगह छापा मारकर 21 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। इसमें ज्यादातर वाहनों के चेसिस, इंजन नंबर घिसे हुए मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं