ब्रेकिंग न्यूज

बंदर ने डेढ़ माह के बच्चे को पानी भरे ड्रम में डूबाकर मार डाला


लखनऊ बागपत जिले के गढ़ी कलंजरी गांव में बीती रात डेढ़ माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि बंदर उनके बच्चे को उठाकर ले गया था और फिर पानी से भरे ड्रम में डाल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार बंदर गांववालों पर हमला कर चुके हैं।लेकिन बंदरों को पकड़ने के लिए टीम अभी तक नहीं भेजी गई। बच्चे की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना चांदीनगर थाना के गढ़ी कलंजरी गांव में बीती रात करीब 11 बजे हुई।जहां प्रिंस कसाना का डेढ़ महीने का बेटा केशव अपनी दादी धर्मवती के साथ घर के कमरे में सोया हुआ था।कमरे में प्रिंस की पत्नी कोमल और तीन बहन व भाभी भी सोई थी।परिजनों के अनुसार करीब 11 बजे अचानक खाट से बच्चा गायब हो गया। जिसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया। सभी बच्चे की तलाश में जुट गए।परिजनों ने बच्चे के गायब होने को लेकर मंदिर में ऐलान कराया. सूचना पाते ही प्रिंस के घर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चे को 3 घंटे तक तलाश किया।इसी दौरान बच्चा घर में ही पशुओं के लिए पानी से भरे एक ड्राम में मिला। पानी मे डूबने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

कोई टिप्पणी नहीं