ब्रेकिंग न्यूज

सफाई कर्मी की विधवा ने DPRO पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप; अधिकारी ने आरोप को किया खारिज


सुलतानपुर जिले में एक सफाई कर्मी की विधवा मृतक आश्रित कोटे में नौकरी पाने के लिए दस सालों से भटक रही है। दलित विधवा का आरोप है कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने उसके साथ छेड़छाड़ किया है। महिला ने इसकी शिकायत एससीएसटी आयोग समेत तमाम उच्च अधिकारियों से की है। इस बाबत जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है।आपको बता दें कि मामला दुबेपुर ब्लॉक के एक गांव का है। यहां का रहने वाला दलित सफाई कर्मी का गंभीर बीमारी के चलते 2012 में निधन हो गया था। तब से उसकी विधवा पत्नी नौकरी के लिए जिला पंचायत राज विभाग के ऑफिस का चक्कर लगा रही थी। आरोप है कि बीते नवंबर माह में महिला को जिला पंचायत राज आधिकारी आरके भारती ने अपने घर बुलाया और  जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। महिला ने विरोध किया तो आरके भारती ने उसका हाथ पकड़ लिया किसी तरह महिला वहां से भाग निकली। इस बात से नाराज जिला पंचायत राज अधिकारी ने उसे नौकरी न देने की धमकी दे डाली। पीड़ित महिला ने जिला पंचायत राज अधिकारी की करतूत की शिकायत एससीएसटी आयोग समेत तमाम आलाधिकारियों से की है। इसी बात को लेकर आज एक जांच टीम कलेक्ट्रेट पहुंची और पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया।उधर दलित विधवा के आरोपों को जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने  पत्रकारों से  कहा कि इस महिला का नियुक्ति प्रत्यावेदन निरस्त  किया जा चुका है। इसी बात को लेकर वो उन पर आरोप लगा रही है। डीपीआरओ के अनुसार महिला की रिकॉर्डिंग उनके पास है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला ने उनसे कभी मुलाकात नहीं की है। साथ ही वो महिला भी कभी ऑफिस नहीं आई है।

कोई टिप्पणी नहीं