ब्रेकिंग न्यूज

फरवरी से कम होगी सर्द, हवाएं चलने से ठुठरन बढ़ेगी


लखनऊ बर्फीली हवाएं बढ़ा रही है सर्दी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से जारी ठंड के बीच गुरुवार को आसमान में छाए बादलों को असर कम हुआ जिससे कुछ समय के लिए धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत महसूस हुई।बुधवार को निकली धूप बहुत तेज नहीं थी फिर भी, कंपकंपी से हल्की राहत मिली ही है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार से आसमान साफ हो जाएगा, जिसके बाद धूप खिलेगी। इससे ठंड से हल्की राहत मिलेगी, लेकिन शीतलहर का असर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है, पूरी जनवरी ठंड पड़ेगी। फरवरी के पहले सप्ताह से ठंड कम होगी।बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में गुरुवार को यहां के तापमान के 16 और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने और बर्फीली हवाओं के साथ शीतलहर जारी रहने वाली है।सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रहेगा।  यूपी में सर्दी इस बार नित नए रंग दिखा रही है। यूपी के कई जिलों में रात को ही नहीं, दिन में भी खूब ठिठुर रहे हैं। बुधवार की सुबह जहां कोहरा हल्का रहा तो ठंड जबरदस्त रही। दिन में दिन साफ होने के बावजूद बर्फीली हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं