ब्रेकिंग न्यूज

विधानसभा चुनाव-यूपी की इस सीट पर अब बाप-बेटी के बीच होगी जंग


लखनऊ यूपी
में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी समीकरण दिलचस्प होते जा रहे हैं।यूपी  में न केवल पार्टियों के बीच सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। बल्कि बाप-बेटी भी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में कूद पड़े हैं।भाजपा ने शुक्रवार को यूपी  के लिए अपनी चौथी कैंडिडेट लिस्ट  जारी कर दी। इस चौथी लिस्ट में भाजपा ने बिधूना विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विनय शाक्य  के पाला बदलकर समाजवादी पार्टी में जाने के बाद उनकी बेटी रिया शाक्य को ही पिता के खिलाफ मैदान में उतार दिया है। भाजपा के इस दांव से बिधूना विधानसभा सीट  पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।क्योंकि अब यहां भाजपा-सपा के नाम से टक्कर नहीं। बल्कि बाप-बेटी में ही टक्कर होगी।दरअसल जब से बिधूना से मौजूदा विधायक विनय शाक्य भाजपा से नाता तोड़कर सपा में गए हैं। तब से ही उनकी बेटी हमलावर रही है। बेटी रिया शाक्य एक वीडियो में अपने चाचा और दादी पर आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं थीं।उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पिता अपनी मर्जी से सपा में नहीं गए।बल्कि उनके चाचा ने जबरन उनसे पाला बदलवाया। अब जबकि भाजपा ने रिया शाक्य को टिकट दे दिया है तो अब इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है। बता दें कि भजपा ने शुक्रवार की शाम को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपन चौथी कैंडिडेट लिस्ट जारी की, जिसमें 85 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इसमें कांग्रेस की बागी अदिति सिंह को रायबरेली सदर, पूर्व आईपीएस असीम अरुण को कन्नौज, बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सादाबाद और हरिओम यादव को सिरसागंज से टिकट दिया गया है। इसके अलावा सपा छोड़कर बीजेपी में आये नितिन अग्रवाल को हरदोई से टिकट मिला है। अब तक बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं