ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में पकड़ी गई एक करोड़ की स्मैक


अमेठी नई पीढ़ी मौजूदा समय में नशा करके या इसकी तस्करी में लिप्त होकर अपना जीवन तबाह कर रहे। इसका ख़ुलासा आज तब हुआ जब एसओजी और सिविल पुलिस ने नशा मुक्त अभियान चलाकर 30 साल से कम उम्र के दो तस्करों को धर दबोचा। इनके पास से एक करोड़ की स्मैक बरामद हुई है।पुलिस के अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अमेठी में अभियान चलाया गया। इस क्रम में मुंशीगंज थाने के दरोगा शिव बख्श सिंह एसओजी प्रभारी बलवन्त सिंह चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार सुरेन्द्र कुमार (29) पुत्र श्रीपाल निवासी भोए थाना जामो और संदीप (23) पुत्र घिराऊ निवासी सगरा तिराहा निकट आर्य समाज स्कूल कस्बा थाना अमेठी को परितोष तिराहा से गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार के कब्जे से 500 ग्राम व अभियुक्त संदीप के कब्जे से 500 ग्राम कुल 1 किलो स्मैक बरामद हुई। इनके पास से डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 44 वी 7939 मिली जिसका कागज मांगने पर वो दिखा न सके। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र ने बताया कि फरार अभियुक्त रवीन्द्र पुत्र श्रीपाल निवासी भोए थाना जामो अमेठी मेरा सगा भाई है तथा यह भी बताया कि हम लोग मिलकर स्मैक बेचने का काम करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं