ब्रेकिंग न्यूज

टीम 9 बैठक में CM ने अफसरों को TET परीक्षा की तैयारियों को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

 


लखनऊ प्रदेश में कोरोना के ज्यादातर संक्रमितों का उपचार होम आइसोलेशन में हो रहा है। टीम 9 के साथ बैठक में सोमवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर एग्रेसिव ट्रेसिंग व टेस्टिंग पर जोर देने के निर्देश दिए। वही प्रदेश में 23 जनवरी को प्रस्तावित टीईटी परीक्षा को लेकर भी सभी तैयारी दुरुस्त रखने की आदेश दिए है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत आकंड़ा हासिल करने के मकसद से सीएम ने पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज न लेने वालों की अलग से सूची बनाने के निर्देश दिए। वही, 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन में फिसड्डी रहे जिलों के अफसरों से अलग से बात करने के निर्देश दिए।सीएम ने 23 जनवरी को प्रस्तावित TET यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा को सही तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। इसके लिए उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह व एडीजी कानून-व्यवस्था और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को प्रदेश भर के सभी जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के भी निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं