ब्रेकिंग न्यूज

एनसीआर और वेस्ट यूपी में रातभर गरज के साथ बारिश ने बढ़ाई सर्दी


लखनऊ उत्तर प्रदेश  में लगातार तीसरे दिन बारिश हो रही है। शनिवार की सुबह भी अधिकांश जिले रिमझिम बारिश की चपेट में हैं। वेस्ट यूपी में शुक्रवार देर रात गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में भले ही बढ़ोत्तरी हुई हो, लेकिन धूप नहीं निकलने से सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।राजधानी लखनऊ में भी तीसरे दिन रुक-रुक कर बारिश जारी है। रात में बूंदाबांदी के बाद सुबह साढे पांच बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई। अभी 48 घंटे और तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। एनसीआर के मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर के अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर जिलों में बारिश की संभावना है। आगरा और अलीगढ़ मंडल के जिलों के अलावा मध्य यूपी में भी बारिश जारी रहेगी। झांसी में शनिवार को भी बारिश और कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए हैं।पहाड़ों पर लगातार बर्फ पड़ने से वेस्ट यूपी, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से सर्दी बढ़ी है। पिछले दिनों बारिश से एनसीआर का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच चुका था। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्ट यूपी ही नहीं बल्कि एक साथ कई राज्यों में बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के अलावा कई राज्यों में बारिश का मौसम है।

कोई टिप्पणी नहीं