ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहा फैक्टरी


लखनऊ अयोध्या में पुलिस ने रुदौली थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने 11 तमंचे, कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन अर्द्ध निर्मित तमंचे और उसमें उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस सिविल लाइन में रविवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर रुदौली थाना पुलिस ने रात दो बजे खैरी बन्धा के किनारे नदी के पास दबिश दी। वहां से दो आरोपियों को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इमरान निवासी ग्राम महावत डेरा हलीम नगर, मो. रईस निवासी ग्राम इमली पटवन थाना कोतवाली नगर रुदौली बताया है। दोनों के पास से पुलिस ने 11 तमंचे, 2 कारतूस व 3 अर्द्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि फैक्टरी में डिमांड के अनुसार असलहा तैयार किया जाता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि असलहों की सप्लाई जिले और आस-पास के जिले में भी किया जाता था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पुलिस सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्यों को और फैक्ट्री से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है। मो. रईस के खिलाफ 2014 से लेकर 2022 तक आठ मुकदमा रुदौली थाना में दर्ज है। इमरान का भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। उस पर भी 2020 से लेकर 2022 तक विभिन्न धाराओं में बाराबंकी और रुदौली थाना में छह मुकदमे दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं