ब्रेकिंग न्यूज

हाड़ कपाऊ सर्दी में दो दिन की बच्ची झाड़ियों में मिली


लखनऊ महोबा जिले में आज बुधवार सुबह दो दिन की एक नवजात बच्ची झाड़ियों में लावारिस मिली। कड़ाके की ठंड से उसका नाजुक शरीर अकड़ चुका था। उसके कराहने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रही महिला ने झाड़ियों में जाकर देखा तो वो हैरान रह गई। महिला ने उसे एक मां की तरह तुरंत ही अपने सीने लगा लिया और कपड़ों से ढंका। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। नवजात बच्ची को पुलिस की मौजूदगी में महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज हो रहा है।यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास स्थित कांशीराम कॉलोनी का है। बताया जाता है कि कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली शकुंतला सुबह-सुबह घरेलू काम से जा रही थी, तभी उसे झाड़ियों के पास रोने की आवाज सुनाई दी। वह जैसे ही झाड़ियों के पास पहुंची तो मासूम बच्ची नंगे बदन झाड़ियों में पड़ी रो रही थी।इस हाड़ कपाऊ सर्दी में मासूम को तड़पता देख शकुंतला का दिल पसीज गया और उसने उसे उठाकर सीने से लगा लिया और तत्काल ठंड से बचाव के लिए उसकी हीटर से सिकाई की और शहर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पीआवी पुलिस ने मासूम बच्ची के बारे में आसपास पूछताछ की।नवजात की गंभीर हालत को देखकर उसे महिला जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है। झाड़ियों में नवजात बच्ची के मिलने की सूचना से आसपास के लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। जिस महिला शकुंतला को बच्ची पड़ी मिली, वह उसे अब गोद लेने की बात कह रही है। बहरहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं