ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का किया गया निरीक्षण/बैठक


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेेट परिसर में निर्मित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण/बैठक किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कमाण्ड सेन्टर में कोरोना संक्रमित एवं टीकाकरण कराने वाले लोगों के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली संख्या की सूची अलग-अलग बनायें और कितने लागों ने प्रथम तथा कितने लोगों ने द्वितीय डोज लगवा लिया है। इसके विवरण की सूची अलग-अलग तैयार करायें तथा कोविड संक्रमित व्यक्तियों तथा टीकाकरण की सूचना दैनिक आधार पर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड कमाण्ड सेन्टर की विद्युत व्यवस्था, दूरभाष/लैंडलाइन, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये।  जिलाधिकारी ने कमाण्ड सेन्टर के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एल-2 हास्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की माॅनीटरिंग कोविड कमाण्ड सेन्टर से किया जाये, ताकि  कोविड संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। कोविड कमाण्ड सेन्टर में आने वाले फोन को रजिस्टर में अंकन किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं