ब्रेकिंग न्यूज

छात्रा प्रेमी से मिलने गई, मिली लाश

 


लखनऊ प्रयागराज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीए की छात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया। जानकारी पर पुलिस और समर्पित आपदा प्रतिक्रिया बल ने करीब सोमवार रात 10 बजे आईईआरटी के पीछे सदियाबाद में सर्च ऑपरेशन चलाया। तब जाकर करीब 5 घंटे बाद उसका शव 80 फीट गहरे कुएं में मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि छात्रा 22 जनवरी को अपने छात्रावास से निकली थी।उसके बाद से गायब थी। पिता ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसके प्रेमी और दोस्त को उठाकर पूछताछ की तो सच हैरान करने वाला सच सामने आया। पुलिस के अनुसार, जिस हालात में छात्रा का शव मिला है, उसे देख कर गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका लग रही है। छात्रा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक छात्रावास मे रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं है, लेकिन पुलिस ने जब प्रेमी और उसके दोस्त को उठाया तो उसने बताया कि दोनों 22 जनवरी को सदियाबाद के जंगल में मिलने गए थे। इसके बाद वहां 4 नकाबपोश युवकों ने दोनों की जमकर पिटाई की। दोनों वहां से भाग निकले। छात्रा इसके बाद कहां गई उसे नहीं पता। फिलहाल, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।प्रेमी का नाम सामने आने पर जब गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीम किया गया तो पुलिस ने छात्रावास पहुंचकर छानबीन शुरू की। गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि उसकी अमन सिंह नाम के छात्र से बातचीत होती थी। वह उसके साथ घूमने-फिरने भी जाती थी। 22 जनवरी की रात वह अमन से मिलने गई थी। पिता के शक जताने पर पुलिस ने अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी प्रेमी ने बताया कि दोनों सदियाबाद में मिलने गए थे। इतने में चार लोग आए और उन दोनों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह से वह जान बचाकर भाग निकला लेकिन छात्रा वहीं रह गई। अमन के बयान के आधार पर उसके दोस्त को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों की निशानदेही पर सदियाबाद में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ कुंआं 80 फीट गहरा था और उसमें जहरीली गैस भी भरी थी। ऐसे में पुलिस जब कड़ी मशक्कत के बाद भी शव नहीं निकाल सकी तो समर्पित आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम को बुलाना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद शव को रात करीब 10 बजे निकाला जा सका।कर्नलगंज थाने में पिता द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी एक दिन पहले से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। उसकी रूम पार्टनर ने बताया कि 8.30 बजे के करीब वह दवा लेने की बात कहकर हॉस्टल से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। उसका फोन भी बंद था।उसकी रूम पार्टनर ने छात्रा के घर न लौटने पर 23 जनवरी की दोपहर परिजनों को सूचना दी। दिनभर तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने शाम को कर्नलगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में प्रेमी अमन सिंह का किरदार सामने आने पर उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।इसके बाद प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस आईईआरटी के पीछे सदियाबाद मोहल्ले में बबूल के पेड़ों के पीछे झाड़ियों में पहुंची। वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान सूखे कुएं में जब टार्च मारकर देखा गया तो युवती की लाश पड़ी मिली। छत्रा के कपड़ों और बैग के आधार पर उसकी पहचान मां--बाप ने किया। उस वक्त 7 बच चुके थे। पुलिस ने समर्पित आपदा प्रतिक्रिया बलकी टीम के साथ कड़ी मशक्कत कर युवती की लाश निकाली

कोई टिप्पणी नहीं