सीएम योगी ने बच्चों के टीकाकरण का किया शुभारंभ
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में सोमवार को 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज से प्रदेश में 2,150 बूथों पर किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ है।राजधानी लखनऊ में 39 ऐसे सेंटर बनाए गए हैं, जहां 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन दी जा रही है।प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के अंतर्गत अब तक 20.25 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज प्रदेशवासियों को दी जा चुकी हैं।इनमें 12,84,94,516 पहली डोज व 7,40,93,819 लोग दोनों डोज ले चुके हैं।उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षा कवच का काम करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन डेल्टा प्लस से कमजोर है। लोग घबराएं नहीं। प्रदेश में आठ ओमिक्रोन के मामले हैं। तीन निगेटिव हो गए हैं। पांच होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में मौजूदा समय मे 2261 कोरोना के मामले हैं। इसमें से 2100 से ज्यादा होम आइसोलेशन में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं