ब्रेकिंग न्यूज

टिकट के दावेदारों से मिले अखिलेश-मुलायम


लखनऊ उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में अब एक महीने का ही वक्त बचा हुआ है। अभी तक मुख्य दलों सपा और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। जिससे दावेदारों के बीच धुकधुकी बनी हुई है। सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर टिकट के दावेदारों और समर्थकों का मजमा लगा रहा। इस बीच अखिलेश यादव ने एक-एक कर टिकट के दावेदारों से मुलाकात की है।दोपहर बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनसे कहा गया है कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वक्त दें। कोरोना नियमों का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की विचारधारा और मुद्दों का पहुंचाने को कहा गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की नीतियों को पहुंचाने को कहा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सूची मांगी गई है, सरकार बनने के सबका ध्यान दिया जाएगा।मुलायम सिंह यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता लाल टोपी से डर गए है।  सपा की लाल टोपी से परेशान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में जी-जान से जुट जाएं और सपा की एक बार फिर सरकार बनाएं। इस दौरान उन्होंने यह भी इशारा किया कि पार्टी का अगर टिकट नहीं मिलता तो भी पूरी मेहनत करे। कहा कि आप लोगों को लाल टोपी मिल गई है, इससे बड़ी बात नहीं हो सकती।मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा सिंह यादव भी सोमवार को पहुंचीं और काफी देर तक पार्टी कार्यालय के अंदर रहीं। ऐसा माना जा रहा है कि अपर्णा को लखनऊ की कैंट सीट से एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं