ब्रेकिंग न्यूज

शादी से इन्कार पर काटी युवती की उंगली

 


लखनऊ गोरखपुर में सिरफिरे ने इश्क में नाकाम होने पर बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। शनिवार देर रात फैक्टरी से लौट रही युवती पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई वार कर उसकी उंगली काट दी। इससे युवती जमीन पर गिर पड़ी। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और उसे बचाने को प्रयास किया तो गांव वालों ने उल्टा पुलिस टीम को दौड़ा लिया और पथराव कर दिया।हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। युवती की हालात नाजुक बताई जा रही है। क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज अजय सिंह ने बताया कि जनता आक्रोशित थी। पीआरवी पर कुछ लोगों ने पत्थर चलाया लेकिन समझा बुझाकर मना लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।चिलुआताल इलाके के ग्राम मानीराम निवासी युवती पैदल ही फैक्टरी से काम कर घर जा रही थी। रात तकरीबन 8 बजे मानीराम रेलवे क्रासिंग दुर्गा मंदिर के पास छोटका सोनबरसा निवासी गौतम गौड़ से विवाद हो गया। युवक ने मोहब्बत करने व शादी करने की बात कही। युवती ने मना कर दिया तो वो आग बबूला हो गया।गांव में ही रहने वाले गौतम ने युवती के शरीर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया। एक साथ उसने प्रेमिका पर 6 से अधिक वार कर दिए। युवती गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गई। बताया जा रहा है कि युवती का 6 साल से उस युवक से प्रेम प्रसंग था। पहले वह शादी भी करना चाहती थी, लेकिन पिछले 5 महीने से वह युवक से नहीं मिल रही थी। युवक अब भी उसके पीछे पड़ा है और शादी करना चाहता है।फैक्टरी से लौटने के बाद युवक ने युवती को गोरखनाथ स्थित एक मार्ट पर बुला कर शादी करने की बात करने लगा, लेकिन वह राजी नहीं हुई, फिर दोनों टेंपों में बैठ कर वापस मानीराम आए। रास्ते में युवक बहुत समझाने का प्रयास किया। मगर, युवती के इन्कार करने पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है।दो संप्रदाय से जुड़ा मामला होने के चलते पूरे इलाके में तनाव हो गया। लड़की के संप्रदाय से जुड़े लोगों ने युवक को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। लड़की के गांव वालों का गुस्सा और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए मानीराम गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिसकर्मी लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटे हैं। थानेदार विनोद अग्निहोत्री ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं