ब्रेकिंग न्यूज

शराब कारोबारी ने पानी की टंकी में फेंके 3 करोड़ रुपए

 


नई दिल्ली दमोह में होटल, शराब और ट्रांसपोर्ट कारोबारी राय फैमिली के 12 ठिकानों पर गुरुवार सुबह 5 बजे शुरू हुई इनकम टैक्स की कार्रवाई शुक्रवार रात 11 बजे खत्म हुई। 42 घंटे चली कार्रवाई में 8 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। आयकर टीम को रुपए गिनने के लिए 5 मशीनें लगानी पड़ी। सोने के 3 किलो जेवर के साथ हीरे, हथियार और करोड़ों रुपए के लेन-देन के दस्तावेज भी टीम को मिले हैं।रेड पड़ते ही राय बंधुओं ने बैग में नोट भरकर पानी की टंकी में डाल दिए थे। आयकर टीम ने नोटों से भरा बैग बाहर निकाला और हेयर ड्रायर व प्रेस की मदद से घंटों तक नोट सुखाए। नोट गीले होने से बैंककर्मी भी इन्हें सुखाने में जुटे रहे। टीम लीडर आईटी जॉइंट डायरेक्टर मुनमुन शर्मा ने शुक्रवार देर रात रेड खत्म होने की आधिकारिक घोषणा की।गुरुवार सुबह करीब 5 बजे 40 गाड़ियों में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारी-कर्मचारियों की टीम दमोह पहुंची थी। यहां शंकर राय, कमल राय, संजय राय और राजू राय के मकान सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की। राय परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, टीम उनके घर के अंदर जा चुकी थी। पहले दिन करीब साढ़े छह करोड़ का कैश मिला था। कैश गिनने के लिए बैंकों से मशीनें मंगवाई गई थीं और बाजार से पेटियां बुलाई गई थीं।रेड के दौरान का एक वीडियो सामने आया। इसमें टीम पानी के टैंक से नोटों से भरा बैग निकालते नजर आई। टीम के अधिकारी जब नोट जमा करवाने बैंक पहुंचे तो बाकी नोट तो जमा कर लिए गए, लेकिन गीले नोटों को पहले ड्रायर से सुखाया गया। इसके बाद कुछ नोट जमा हुए, लेकिन ज्यादा गीले नोटों को टीम साथ लेकर लौट आई, क्योंकि मशीन उन्हें गिन नहीं सकी। इन नोटों को अगले दिन जमा करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं