24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा संक्रमित,सीएम ने कहा सभी जिलों में कोरोना मरीजों के लिए बने डेडिकेटेड हॉस्पिटल
लखनऊ प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है । मंगलवार को प्रदेश में 14 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आएं है। हालांकि इस दौरान रिकवर होने वाले मरीजों की तादाद 20 हजार से ज्यादा रही। 24 घंटे में 2 लाख 8 हजार 308 कोरोना टेस्ट किए गए। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 1 लाख 1 हजार 114 है। राहत की बात यह है कि इनमें से 99% लोग होम आइसोलेशन में है। इस बीच मंगलवार को टीम 9 की मीटिंग में अफसरों के साथ कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में कम से कम एक बड़े अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में आरक्षित करने के निर्देश दिए।सीएम ने कहा कि कोविड की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी 75 जिलों में कम से कम एक बड़े अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का रूप देकर वही पर कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जाएं। वही, इस बारे में जन सामान्य को प्रचार-प्रसार से अवगत भी कराया जाएं। साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य अस्पतालों को नॉन कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को कोविड प्रोटोकॉल का साथ संचालित रखने के भी निर्देश दिए।सीएम ने कहा कि शीतलहर और कोविड को देखते हुए असहाय, निराश्रित लोगों, अकेले रह रहे बुजुर्गजनों, दिव्यांगजनों और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अफसरों को रैन बसेरा में समुचित प्रबंध रखे जाने की बात कही। पुलिस, राजस्व और नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके समुचित इलाज, भोजन की व्यवस्था करने को कहा, साथ ही ऐसे संक्रमित लोगों के प्रति संवेदनशीलता बरतने की हिदायत भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं