ब्रेकिंग न्यूज

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में ऑनलाइन/ऑफलाइन नामांकन करने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न


सुलतानपुर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन नामांकन किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया, जिसमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल द्वारा आनलाइन नामांकन किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आनलाइन नामांकन करने हेतु वेब लिंक https//:suvidha.eci.gov.in/login उपलब्ध कराया गया है। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा इस लिंक के माध्यम से आनलाइन नामांकन किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा ऑफलाइन व्यवस्था के साथ-साथ ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे भीड़भाड़ से बचा जा सके।  अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी  निर्वाचन आयोग द्वारा यथा-उपबंधित प्रारूप भरेगा और इस प्रारूप में दिया गया यथापेक्षित सारा ब्यौरा अवश्य दिया जाना चाहिये। अभ्यर्थी के विरूद्ध लंबित आपराधिक ममालों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा साफ अक्षरों में दिया जाना चाहिये। अभ्यर्थी द्वारा  आपराधिक मामलों की जानकारी राजनैतिक दल को उपलब्ध कराया जाना चाहिये तथा उसे राजनैतिक दल के वेब साइट पर अपलोड किया जाना चाहिये। अभ्यर्थी और सम्बन्धित राजनैतिक दल अभ्यर्थी के आपराधिक पूर्ववृत के बारे में अपने इलाके में व्यापक रूप से वितरित किये जाने वाले समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे। व्यापक रूप से प्रचारित किये जाने से हमारा तात्पर्य यह है कि नाम निर्देशन पत्र भरने के उपरांत इसे कम-से-कम तीन बार किया जायेगा। आपराधिक पूर्ववृत से सम्बन्धित सभी बिन्दु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं