अमेठी जिले के 13 ब्लॉकों में डीएम की अनुमति के बिना डीपीआरओ ने रख दिए कंप्यूटर ऑपरेटर; किसान नेता ने लगाया आरोप 1-1 लाख में की गई नियुक्ति, डीएम से किया शिकायत
अमेठी जीरो टॉलेंस वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में भ्रष्ट्राचार का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। यहां जिलाधिकारी की स्वीकृत के बिना डीपीआरओ ने ब्लॉकों में कंप्यूटर ऑपरेटर एप्वाइंट कर दिए।आरोप है कि 13 ब्लॉकों में रखे गए ऑपरेटर से भर्ती के नाम पर लाख-लाख रूपए लिए गए। जिसको लेकर अब किसान नेता रीता सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है।किसान नेता व जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया कि पंचायत राज्य विभाग में कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती निकली हुई थी। 13 ब्लॉकों में एक-एक वैकेंसी थी। बिना किसी अखबार में विज्ञापन दिए श्रम विभाग व सेवा योजन कार्यालय में जो पंजीकृत बेरोजगार हैं उनको सूचना दिए बिना जिले के बाहर के लोगों से साठ-गांठ कर भर्ती पूरी कर दी गई। जिले के बेरोजगार ऐसे ही वंचित रह जाते हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर कार्यवाही की जाएगी। अगर कार्यवाही होती है और हमें हमारे पत्र का जवाब मिलता है तो ठीक नहीं तो हम बहुत बड़ा आंदोलन करेगे।वहीं इस मामले में जिला पंचायत राज्य अधिकारी श्रीकांत यादव ने बताया कि विकास खंडों में एक-एक कंप्यूटर आपरेटर रखने जाने थे। जिनको सेवा प्रदाता कंपनी से ही हमें लेना था। आचार संहिता निकट थी तो जनपद में कार्ययत जो संस्थाए अन्य विभागो को सेवाए दे रही थी उनके माध्यम से हम लोग उनको रखे जाने का प्रस्ताव किया। जिस पर जिलाधिकारी की अनुमत से आईटी वर्ग संस्था का चयन किया गया और आईटी वर्ग से अनुबंध कर योग्य कंप्यूटर आपरेटरों को लिया गया और उनकी नियुक्ति की गई।
कोई टिप्पणी नहीं