ब्रेकिंग न्यूज

आबादी की जमीन पर कब्जा लेकर चार सगे भाइयों ने बड़े भाई की पत्नी को लाठी-डंडों से मारा पीटा और मौत के घाट उतार दिया


सुलतानपुर जिल में चंद गज जमीन के लिए चार सगे भाइयों ने बड़े भाई की पत्नी को लाठी-डंडो मारापीट और फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच बचाव में आया बड़ा भाई और उसकी बेटी जख्मी हुई है़ जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है़। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर एक आरोपी को हिरासत में लिया है़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैया पूरे नत्थू गांव की है़। गांव निवासी दलित अतिबल का अपने भाइयों प्रेम, अच्छेलाल, जियालाल और पीएम से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। पूर्व में आरोपियों ने पुलिस से मिलकर अतिबल के पुत्र आशीष को चोरी के फर्जी मुकदमे में फंसा दिया था। जो की पिछले 6 महीनों से जेल में बंद है़।बुधवार आज सुबह एक बार फिर भाइयों में जमीन को लेकर विवाद शुरु हो गया। अतिबल के भाई एकजुट होकर लाठियां लेकर आ गए, देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। अतिबल के छोटे चार भाइयों ने बीच बचाव में आई भाभी सावित्री देवी को पहले लाठी-डंडे से पीटा और फिर फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में अतिबल और उसकी बेटी अनामिका को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है़। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि एक आरोपी प्रेम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है़, शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है़।

कोई टिप्पणी नहीं