ब्रेकिंग न्यूज

पूरब से लेकर पश्चिमी यूपी तक कई जिलों में हल्की बारिश

 


लखनऊ वैसे तो मौसम  में बदलाव पिछले दो दिनों से देखने को मिल रहा था लेकिन आज शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गयी है। लखनऊ  में सुबह-सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश  हुई है। ऐसी संभावना है कि आज शुक्रवार को पूरे दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। ये बदलाव पूरब से लेकर पश्चिमी यूपी तक देखने को मिल रहा है। फिलहाल हल्की बारिश की सूचना लखनऊ के ही कुछ इलाकों से आई है लेकिन आज पास के कई जिलों में बारिश हो सकती है। रुहेलखंड के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो पूरे उत्तर प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। उधर बिहार की सीमा से लगे जिलों में भी मौसम का वैसा बदलाव अभी तक देखने को नहीं मिला है।मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 4 दिसंबर शनिवार से पूरे प्रदेश में मौसम खुल जायेगा।ये जरूर है कि 5 दिसंबर को फिर से पश्चिमी यूपी में मौसम बदल सकता है। मौसम में आये इस बदलाव से दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी ही देखी गयी है। ज्यादातर शहरों में 1 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 20 से 27 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं