ब्रेकिंग न्यूज

ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर कार ले उड़े बदमाश


 सुलतानपुर जिले में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बदमाशों ने कार लूट लिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है़ बदमाश मौत में शामिल होने के लिए कहकर लखनऊ से कार बुककर ला रहे थे। पुलिस अब पूरे मामले में जांच कर रही है़।पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि लखनऊ के पॉलीटेकनिक चौराहे के पास से कुछ लोगों ने कार बुक कराई। और कार संख्या यूपी 32 एल एन 6247 को बुक कर यह कहकर लाये कि किसी की मृत्यु हो गयी चलना है। कार ड्राइवर पवन कुमार मिश्रा पुत्र रामहरस मिश्रा निवासी कुटिया थाना खंडासा जनपद अयोध्या वाहन चला रहा था। बदमाशों ने हैदरगढ़ में कार में सीएनजी डलवायी और उसी समय  बदमाश कार से ड्राइवर को हटाकर खुद गाड़ी चलाने लगे। जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमागंज बाइपास चौराहे पहुंचने पर ड्राइवर पवन को बदमाशों ने गाड़ी से उतार दिया और कार लेकर फरार हो गये।  इस मामले में पवन कुमार मिश्र की सूचना पर कोतवाली देहात थाने पर केस दर्ज कर लिया गया है़। पुलिस अधीक्षक ने बताया अभियुक्तो की तलाश के लिए टीम गठित की गयी है़।

कोई टिप्पणी नहीं