ब्रेकिंग न्यूज

विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली


सुलतानपुर आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय टी बी क्लीनिक  के प्रांगण से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० डी के त्रिपाठी द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिसमें टीबी क्लीनिक के समस्त स्टाफ, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों एवं प्रताप सेवा समिति के वर्करो ने रैली में एड्स का ज्ञान-बचाये जान।, एड्स दिवस पर है ये नारा - एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा।, सुरक्षित यौन संबंध बनाये- एड्स की बीमारी को दूर भगाये।, हम सब ने ये ठाना है- एड्स को दूर भगाना है। आदि नारे लगाते हुए जिला महिला अस्पताल ,चौक,शाहगंज चौराहा,डाकखाना,कलेक्ट्रेट, बस स्टाफ,सदर तहसील होते हुए टीबी क्लीनिक में समापन किया गया उसके बाद एड्स के गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एड्स बीमारियों का गुच्छा है, एड्स से व्यक्ति की इम्युनिटी कम हो जाती है, HIV की जांच सभी स्वास्थ केंद्रों पर मुफ्त है, सी एम ओ द्वारा आवाह्न किया गया कि हम सभी संकल्प लेते है कि HIV/AIDS को जड़ से खत्म करने में अपना सहयोग करेंगे, अपने अपने मोहल्ले, गांव,जनपद, व प्रदेश को HIV/AIDS से मुक्त बनायेंगे। उनके बाद जिला अस्पताल के CMS डॉ सुरेश चंद्र कैशल व जिला महिला अस्पताल के CMS डॉ वी के सोनकर द्वारा सभी से अपील की गई की एड्स की जागरूकता ही बचाव है साथ ही ICTC एवं ART सेंटर में HIV/AIDS की जांच निःशुल्क है। तत्पश्चात जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर के कनौजिया द्वारा बताया गया कि जो HIV के फैलाव का कारण है वही HIV के बचाव के तरीके भी है जैसे HIV संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध HIV का कारण है वंही कंडोम का सही तरीके से व हर बार प्रयोग HIV के बचाव का तरीका इसी तरह आदि कई कारण और बचाव के तरीके है।कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं