ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने कहा आध्यात्मिक पर्यटन का एक नया केंद्र होगी काशी

 


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार दोपहर को  बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सभागार में कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी आध्यात्मिक पर्यटन का एक नया केंद्र होगा। सदियों के बाद 13 दिसंबर को काशी में एक ऐतिहासिक आयोजन के हम सभी साक्षी बनेंगे। इस दौरान काशी पर देश और दुनिया भर के लोगों की निगाहें रहेंगी। इसलिए ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर काशी से एक बड़ा संदेश जाना चाहिए।शहर की साफ-सफाई से लेकर साज-सज्जा तक भाजपा के अनुशासित कार्यकर्ता बारीकी से ध्यान दें। संगठन के स्वयंसेवक पुलिस और प्रशासन से समन्वय बनाकर आयोजन को इस तरह से सफल बनाएं कि उसकी चौतरफा प्रशंसा हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। लोकार्पण से पहले और उसके बाद एक माह तक काशी में उत्सव जैसा माहौल दिखाई देना चाहिए। गंगा घाटों से लेकर शहर की सड़कों, गलियों और मुहल्लों में काशी विश्वनाथ धाम के इतिहास और उसके नवनिर्माण की गाथा जन-जन को सुनाई जाए।विदेशी हमलावरों ने हमारी संस्कृति और सभ्यता को छिन्न-भिन्न करने का कई बार असफल प्रयास किया था। लेकिन, आज एक नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में अपना विशेष स्थान बना रहा है। काशी में होने वाला आयोजन अयोध्या से भी भव्य और दिव्य हो, हमें ऐसा सामूहिक प्रयास करना है।

कोई टिप्पणी नहीं