ब्रेकिंग न्यूज

लोडर और डीसीएम की टक्कर में पलटा लोडर,सवार एक दर्जन लोग हुए घायल, एक की मौत


रायबरेली जिले में बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग में मगरहन के पुरवा गांव के निकट शुक्रवार को डीसीएम और लोडर पिकअप की टक्कर में लोडर के पलटने से उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। जबकि लोडर चालक की दुर्घटना में मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां कई लोगों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोडर में सवार 12 लोग मंडी से फतेहपुर की ओर जा रहे थे।

सड़क क्रॉस कर रहे एक हिरन के बच्चे को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे डीसीएम से टक्कर लगने के बाद लोडर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार नीरज, राजेंद्र, दिनेश, रामबाबू, फुल सिंह, रामअवतार, रामशरण, शाकिर अली, रावेंद्र, चंद्रशेखर लोधी, इंद्रभान सिंह व गोरेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद लोडर चालक गोरेलाल (30) को मृत घोषित कर दिया। जबकि अधिकतर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं