ब्रेकिंग न्यूज

बैठी रह गई दुल्हन, दूल्हा गहने लेकर हो गया फरार


लखनऊ मिर्जापुर जिले में कटरा कोतवाली इलाके के इमलहा रोड पर  शनिवार रात हुई शादी में वधु पक्ष पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। विवाह समारोह में सिंदूरदान के बाद दूल्हा बाइक की डिमांड करने लगा और इसी दौरान दुल्हन के परिवार की तरफ से मंडप पर चढ़ाए गए जेवर लेकर फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जिले के चुर्क क्षेत्र से शनिवार शाम यहां कोतवाली इलाके में बारात आई।पूरे धूम-धाम के साथ वर पक्ष का द्वारचार हुआ। इसके बाद दूल्हे को मंडप पर ले जाया गया जहां सिंदूरदान जैसे वैवाहिक कार्यक्रम पूरे वैदिक रीति से संपन्न हुए।इसी दौरान  दूल्हे ने बाइक की मांग कर दी। इस तरह अचानक बाइक की मांग से वधुपक्ष सकते में आ गया।उन्होंने लड़के और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश की। हालांकि लड़का बाइक की मांग से डिगने को तैयार नहीं था ।ऐसे में माहौल गर्म होता गया।दुल्हन की चाची ने बताया कि माहौल खराब होता देख मैं लड़की मंडप से उठाकर धर्मशाला के एक कमरे में लेकर चली गई। मैंने सोचा था कि सब बात ठीक हो जाएगी तो वापस मंडप लेकर आ जाऊंगी। इस बीच दूल्हा और उसके परिवार के लोग मंडप पर चढ़ा सोना लेकर वहां से उठ गए। हमने सोचा कि वे लोग कहीं आस-पास ही होंगे लेकिन काफी ढूंढने पर भी उनका पता नहीं चला। वह कहती हैं मेरी लड़की कमरे में ही बैठकर इंतजार करती रह गई और दूल्हा उसके जेवर लेकर फरार हो गया।दुल्हन की चाची ने बताया कि उन लोगों ने वर पक्ष को काफी ढूंढा और आखिर में थक-हार कर कटकरा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दुल्हे का पता लगाने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं