डीएम ने नगर में रैन बसेरा व अलाव का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सोमवार की देर रात में नगर पालिका परिषद द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में संचालित रैन बसेरा व अलाव का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर, गददा व रजाई के साथ लगे हुए पाये गये।
जिलाधिकारी ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बने रैन बसेरा में नगर पालिका की तरफ से मोबाइल टायलेट की भी व्यवस्था को देखा तथा वहाँ पर मौजूद कर्मचारी ड्यूटी रजिस्टर का भी निरीक्षण कर रोस्टर के अनुसार तैनात कर्मचारी दिलीप वर्मा से भी विभिन्न जानकरी प्राप्त की। उन्होंने साफ-सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सम्बंधित को निर्देशित किया कि नियमित साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं