ब्रेकिंग न्यूज

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत


सुल्तानपुर बल्दीराय थाना क्षेत्र में आज सुबह 4:30 से 5:00 के बीच में कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बल्दीराय पुलिस के अनुसार, हलियापुर-कुड़वार मार्ग पर चक्कारी भीट गांव के निकट अनियंत्रित गति से जा रही ब्रेजा कार की टक्कर से बाइक सवार एक महिला व एक युवक की  दर्दनाक मौत हो गई,दुर्घटना में घायल 8 वर्ष की बच्ची ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस ने बताया कि  तीनों मृतक कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा गांव के निवासी  हैं,मृतक युवक विनोद कुमार निषाद (20) पुष्पा देवी(36) आरती (8) पुत्री प्रेमचंद के रूप में शिनाख्त हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं