ब्रेकिंग न्यूज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सैनिकों के परिजनों और शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया


लखनऊ सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पैनी नजर है। यही वजह है वो आज जब यहां एक दिवसीय दौरे पर पहुंची तो उन्होंने खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए भूतपूर्व शिक्षक को सम्मानित किया। खास बात यह की स्मृति ने शिक्षक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।बता दें कि एक दिवसीय दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी डीह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित गन्ना कांटा मैदान पहुंची। जहां पर खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर भूतपूर्व शिक्षक के पैर छूकर साल देकर सम्मानित किया। साथी हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए विपिन रावत समेत सभी शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। उन्होंने स्थानीय सैनिकों के परिजनों और शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां पर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर चाय की टपरी में खड़ी होकर चाय पी उसके बाद दुकानदार महिला को चाय के पैसे देकर  हुई रवाना।

कोई टिप्पणी नहीं