5 रुपए कम नहीं करने पर दुकानदार का कान चबाया
लखनऊ बलिया में बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेडिमेड गारमेंट के दुकानदार के 5 रुपए कम न करने पर युवक ने उसका पूरा कान ही चबा लिया। आसपास के लोगों ने उसे उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर किया गया है। उधर, दुकानदार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।मामला रसड़ा कस्बा के मुंसफी तिराहा का है।मोहल्ला पुरानी कोट निवासी मोहम्मद आरिफ (25) फुटपाथ पर रेडिमेड गारमेंट की दुकान लगाता है। रविवार शाम उसकी दुकान पर गाजीपुर का रहने वाला मनोज कुमार गोंड अपनी बहन के साथ कपड़े खरीदने पहुंचा। उसकी बहन को एक कुर्ती पसंद आई।मोहम्मद आरिफ ने उसके दाम बताए तो उसकी बहन ने कुछ कम करने को कहा। रुपए कम करने को लेकर दोनों में मोलभाव होने लगा। इसी बीच मनोज ने कहा कि 5 रुपए तो कम कर दो, लेकिन आरिफ ने मना कर दिया। साथ ही कुछ कमेंट भी कर दिया।आरिफ की बात सुनकर मनोज को गुस्सा आ गया। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी। इसी बीच मनोज ने अपने दांतों से आरिफ का कान चबा लिया। कान से खून बहता देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। साथ ही आरिफ को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद भी कटा कान नहीं मिला।आरिफ का बड़ा भाई आफताब आलम ने हमलावर मनोज के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को चालान न्यायालय कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं