ब्रेकिंग न्यूज

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कैम्पस चयन 04 दिसम्बर को


सुलतानपुर प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर अरूण कुमार ने बताया कि सुजुकी मोटर्स (हंसलपुर प्लाण्ट) गुजरात द्वारा 04 दिसम्बर, 2021  को प्रातः 09ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर,  में हाईस्कूल-55 प्रतिशत एवं आई0टी0आई0-60 प्रतिशत के साथ व्यवसाय(ट्रेड)-इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटरव्हीकल, मैकेनिक टैªक्टर, सी0ओ0ई0 (ऑटोमोबाइल), वेल्डर, पेन्टर जनरल, टूल एण्ड डाईमेकर एवं पी0पी0ओ0 से (वर्ष-2016, 2017, 2018, 2019 एवं 2020) में उत्तीर्ण आयु- 18 से 23 वर्ष(ज्वाइनिंग के समय तक) के अभ्यर्थियों (पद-एफ0टी0सी0, जॉब अवधि-07 माह)के लिये एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को रूपया 21100/- प्रतिमाह (सी0टी0सी0) दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु एच0एन0 शुक्ला से0नि0 मण्डल प्रभारी(प्लेसमेन्ट/शिशिक्षु) मो0नं0-9451535454 से सम्पर्क कर सकतेहै।  उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं