ब्रेकिंग न्यूज

युवती की फर्जी आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ मैनपुरी में पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा है, जो इंस्टाग्राम पर लड़की का फोटो लगा कर फर्जी अकाउंट बनाकर स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करता था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने सोशल मीडिया सेल की मदद से मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला मदारी निवाशी रजत पुत्र सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है।मैनपुरी की रहने वाली एक युवती ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। युवती ने बताया था कि किसी अज्ञात युवक ने उसके नाम से और फोटो से इंस्टाग्राम पर आईडी बना ली थी। उसके बाद वो उसका गलत तरीके से प्रयोग कर रहा था। वो मेरी आईडी से गंदे फोटो ओर वीडियो अपलोड करके गंदे-गंदे कमेंट पोस्ट करता था। सभी लोगों को लगता था कि ये सब मैं कर रही हूं। जिससे परिवार और समाज में उसकी छवि धूमिल हो रही थी। पुलिस ने धारा 72 IT एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सबूत हाथ लगे। जांच में उन्हें पता चला कि युवती को परेशान करने के लिए युवक ये सब कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं