ब्रेकिंग न्यूज

11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


अमेठी जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से आज एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 11हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से युवक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया है़। पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है़।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज कस्बे का है़। गांव निवासी शिव कौशल पुत्र सिकंदर नाथ की ग्यारह हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक शिव आज सुबह दुकान पर बैठकर कपड़ा काट रहा था तभी दुकान पर हाईवोल्टेज तार गिरा और इसकी जद में आने से उसकी जान चली गई।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के घर के ऊपर से ही हाईवोल्टेज लाइन गई हुई है़, महीनों से हाईवोल्टेज लाइन का एक तार मृतक के घर पर लटक रहा था। उसने कई बार विभाग में जाकर शिकायत भी की बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सुध नही ली और आज युवक को इस लापरवाही की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं