तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन अध्यापकों को कुचला एक महिला अध्यापक की दर्दनाक मौत,दो घायल हायर सेंटर रेफर
लखनऊ बदायूं जिले के थाना कादरचौक इलाके के इस्माइलपुर गांव के पास आज शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन अध्यापकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला अध्यापक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 अध्यापक घायल हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।आवास विकास के रहने वाले अध्यापक धर्मेंद्र अपनी सहयोगी अध्यापक के साथ मोहल्लाह की रहने वाली आरजू व सराय कर्मिकलगंज की रहने वाली फिजा फारूकी बदायूं से थाना कादरचौक के सिसैया गांव स्थित किड्स ड्रीम वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने इस्माइलपुर गांव के पास बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें अध्यापक फिजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत। जबकि धर्मेंद्र और आरजू घायल हो गए दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।फिजा फारूकी के पिता असरार हुसैन ने बताया कि उनके सात बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और 6 बेटियां हैं। उनके बच्चों में सबसे ज्यादा मेहनती फिजा फारूकी थी। उनके घर में और कोई भी बच्चा नौकरी पेशा नहीं हैं। फिजा प्राइवेट स्कूल में नौकरी करके अपने पिता का घर चलाने में सहयोग करती थी। अब फिजा की मौत से पिता पूरी तरह से टूट चुके हैं। तो वही परिवार वालों का भी रो रो कर बुरा हाल है। हादसा होने के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वही मौके पर पहुंची थाना कादरचौक पुलिस ने महिला अध्यापक फिजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मौके पर मिले ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक नंबर से पता कराया जा रहा है कि ट्रक कहां का है और कहां से कहां जा रहा था और इसे कौन चला रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं