एके-203 असाल्ट राइफल पर होना है रूस से करार; पब्लिक बोलेगी कब बदलेंगे नाम; भाजपा बोली-इससे होगा दुश्मनों का सफाया
अमेठी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पांच दिसंबर को भारत की प्रस्तावित यात्रा पर आ रहे हैं। इससे पहले रक्षा मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई इसमें एके-203 असाल्ट राइफल के करार को अंतिम रूप देने पर विचार हुआ। इस करार में उत्तर प्रदेश के अमेठी में 7.5 लाख AK-203 राइफल उत्पादन कारखाने का प्रस्ताव शामिल है। जिसको लेकर अमेठी में सियासत तेज हो गई है।बीजेपी नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने मीडिया में कहा कि पहली बार देश अपने बलबूते पर आगे बढ़ा है। रूस के सहयोग से एके-203ऑटोमैटिक रायफल का निर्माण होगा। यह हमारी सेना के हाथों में भी जाएगा, दुश्मनों का सफाया होगा और विदेश में भी सप्लाई किया जाएगा। जिससे हमें विदेशी मुद्रा का भी लाभ होगा। एक उद्यमी होने के नाते मैं यह कह सकता हूं जब नवयुवकों के हाथो में काम आएगा तो वो कुछ रचनात्मक काम करेंगे। उन्होंने कहा जो एक्सपर्ट और कारीगर लोग हैं वो रायफल बनाएंगे। जो सामनें दुकान लगाने वाले हैं रायफल बनाने वाले उनसे लेकर खाए पिएंगे। वहीं सपा नेता पिंटू यादव ने कहा कि मोदी सरकार जो करार कर रही उससे अमेठी की जनता का कोई भला होने वाला नही है। वो राजनीतिक लाभ और अपना फायदा देख रहे हैं। करार कराएं हैं अच्छा है लेकिन यह करार कराए थे व्यापार समिट लखनऊ वाला वैसे ही न निकले।वहीं अमेठी के आम नागरिक व अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारे जो सच्चे मित्र हैं बीजेपी सरकार ने उनका सम्मान नही किया। रूस हमारा पुराना मित्र है लेकिन मोदी की अमेरिका से नजदीकियां हैं जिसका हमें समय समय पर नुकसान उठाना पड़ा है। रूस से एके-203 रायफल का जो करार हुआ है यह अच्छी पहल है सरकार की जब भी बुद्धि खुल जाए अच्छा है। लेकिन सरकार जो सब बेच रही है नाम बदलना या बेचना कल आप ही पूछेगे यह बेच रहे हैं मोदी।रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस करार पर दोनों देशों के बीच कुछ साल पहले सहमति बन गई थी। अब सिर्फ इस राइफल के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के मसले का समाधान बाकी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 7.5 लाख एके-203 राइफल की खरीदी करेगी। इनमें से पहली 70 हजार राइफल की खेप में रूस में निर्मित कलपूर्जे लगे होंगे, क्योंकि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण धीरे धीरे होगा। इन 70 हजार राइफलों की आपूर्ति उत्पादन शुरू होने के 32 माह में हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं