ब्रेकिंग न्यूज

6 मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार,फोन लूटते थे फिर बदल देते थे IMEI


लखनऊ गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये पहले मोबाइल लूटते थे। फिर उसका IMEI नंबर बदल कर नेपाल तक बेच आते थे। आरोपियों से 18 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह गिरोह अब तक 1000 से ज्यादा मोबाइल लूटने के बाद बेच चुका है।गाजियाबाद पुलिस की स्पेशल विपंस एण्ड टैक्टिस टीम के प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि ये काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं।पकड़े गए बदमाश हबीब, कासिम और हासिम फोन लूटने का काम करते हैं। फिर वे लूटे गए मोबाइलों को दो हजार रुपए में इमामुद्दीन को बेच देते हैं। जो इन्हें अकरम को देता था। अकरम मोबाइल के लॉक तोड़ने और IMEI नंबर बदलने का मास्टरमाइंड है। इस काम के वह प्रति फोन 500 रुपए लेता है। उसके पास कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जो IMEI नंबर पल भर में बदल देते हैं।इसके बाद लूटे गए मोबाइलों को ट्रैक नहीं किया जा सकता। यह गिरोह ऐसे मोबाइलों को बिहार, झारखंड, नेपाल में बेच देता था। अकेले अकरम ने करीब 900 मोबाइलों का IMEI बदलने की बात मानी है। इससे साफ है कि यह गिरोह कई हजार मोबाइलों को लूटकर बेच चुका है।बदमाशों से लूटे गए 18 मोबाइल, IMEI बदलने में इस्तेमाल कंप्यूटर, इंटरनेट डोंगल, पेनड्राइव, चोरी की बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस इन सभी मोबाइलों के असली मालिकों को ट्रैक कर रही है। ताकि कोर्ट से अनुमति लेकर इन्हें लौटाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं