ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी एसडीएम बन 14 हजार की मिठाई खरीदी

 


लखनऊ आजमगढ़ में खुद को उपजिलाधिकारी बताकर एक ठग ने 14 हजार की मिठाई खरीद ली। बाद में कैश न होने की बात कह उसने दुकानदार को चेक थमा दिया। व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का पता तब चला, जब वह बैंक पहुंचा। बैंककर्मियों ने बताया कि चेक फर्जी है।जीयनपुर बाजार में श्याम राज प्रजापति की मिठाई की दुकान है। मंगलवार को उसकी दुकान पर 3 लोग काली स्कॉर्पियो से पहुंचे। इनमें से एक ने दुकानदार को अपना परिचय आजमगढ़ सदर के उपजिलाधिकारी अमित राय के रूप में दिया। दुकानदार ने भी एसडीएमसाहब को देखकर आवभगत की। एसडीएम ने एक चेक व्यापारी को दिया। उस पर भारतीय स्टेट बैंक अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर लिखा हुआ है। चेक पर अमित कुमार का नाम अंकित है। अब फर्जी चेक लेकर दुकानदार इधर-उधर भटक रहा है।दुकानदार बोला- दर्ज कराउंगा मुकदमा अपने साथ हुई धोखाधड़ी से दुकानदार श्याम राज प्रजापति काफी परेशान है। उसने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कराउंगा। उसका कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी से फुटेज निकलवा कर पुलिस को दूंगा। जिससे मामले का खुलासा हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं