ब्रेकिंग न्यूज

प्रयागराज में पकड़ा गया फर्जी STF अफसर


लखनऊ UP STF ने STF का फर्जी IPS अफसर बनकर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक युवक को रविवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। आरोपी प्रयागराज में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। उसे पकड़ा गया तो IPS की फुल वर्दी में था। वह खुद को STF का अधिकारी बताकर दो अध्यापकों को ब्लैकमेल कर रहा था।ADG STF ने बताया कि पकड़ा गया युवक विपिन कुमार चौधरी महेवाघाट कौशाम्बी का रहने वाला है। वह प्रयागराज में किराए के कमरे में रहकर लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रविन्द्र पटेल नाम से फर्जी IPS बनकर कौशाम्बी के दो अध्यापकों को ब्लैकमेल कर रहा था। रविवार को उन्हें मिलने के लिए हाईकोर्ट के पास हनुमान मंदिर चौराहे पर बुलाया था। जानकारी होने से UP STF टीम वहाँ पहले से मौजूद थी। विपिन के पहुँचते ही दबोच लिया गया।पूछताछ में विपिन ने बताया कि उसकी माँ सुमिति देवी कौशाम्बी में प्राथमिक विद्यालय पर टीचर हैं। उनका सहकर्मी सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह उन्हें बहुत समय से प्रताड़ित कर रहा है। बीआरसी में अच्छी जान पहचान का फायदा उठाकर वह अक्सर मां की बीएलओ ड्यूटी दूर दराज लगवा देता है। विरोध करने पर अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करवाने की धमकी देता है। सुशील को सबक सिखाने के लिए वह फर्जी अफसर बन गया था।ADG ने बताया कि सुशील शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बना है। शिक्षा मित्र के तौर पर वह जिस स्कूल पर पोस्ट हुआ था विपिन STF अफसर बनकर छानबीन करने वहाँ पहुँच गया। IPS की वर्दी में किराए की इनोवा गाड़ी से पहुँचा और सुशील के पूर्व सहकर्मी राजेश सिंह से स्कूल के सभी रजिस्टर मंगवाए। जांच के नाम पर रजिस्टर लेकर जाने लगा तो राजेश ने रिसीविंग मांगा। इसपर विपिन ने एक कागज पर IPS रविन्द्र पटेल के नाम से दस्तखत कर रिसीविंग दे दिया। यही रिसीविंग राजेश ने पुलिस को दिखाया तो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।

कोई टिप्पणी नहीं