ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने क्रैस-क्राॅप नींबू व मेहंदी का पौधरोपण कर किया शुभारम्भ


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज बुधवार को  सांसद व विधायक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु क्रैस-क्राॅप नींबू व मेहंदी का ग्राम पंचायत जद्दूपुर, विकास खण्ड भदैयाॅ में गाटा संख्या-469 में पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।पौधरोपण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, राजस्व विभाग एवं जिला पंचायत परिषद के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा भूमि, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा पौध/बीज तथा पंचायती राज विभाग द्वारा रख-रखाव की व्यवस्था की जायेगी। पौधरोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत नींबू के पौधों के बीच की दूरी 6 मीटर निर्धारित की गयी है, जिसके बीच में मेहंदी के पौध लगाये जायेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों  का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलम्बी बनाने के लिये जिलाधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिससे कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया गया कि राजस्व विभाग द्वारा भूमि, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा पौध/बीज तथा पंचायती राज विभाग द्वारा रख-रखाव की व्यवस्था की जायेगी। प्रोसेसिंग के माध्यम से मूल्यसंवर्धन कर कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाया जायेगा।  कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों/जनप्रतिनिधियों का ह्दय से स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की रूप-रेखा सांसद  मेनका संजय गांधी  द्वारा सुझाए गये क्रैस-क्राॅप नींबू व मेहंदी का पौधरोपण कर की जा रही है। विभिन्न विभागों यथा-कृषि, राजस्व, जिला पंचायत/ग्राम पंचायत के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वार बताया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांसद, विधायक व ग्राम प्रधानों का विशेष योगदान रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलंबी बनाया जायेगा, जिससे जनपद व राज्य का विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती द्वारा किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में नींबू व मेहंदी का पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं