ब्रेकिंग न्यूज

सीडीओ की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शहर में शाहगंज पुलिस चौकी गेट के ठीक सामने नमक मण्डी क्षेत्र में कतिपय थोक विक्रेता अपनी दुकान के सामने सड़क पर सुबह से लेकर रात तक ट्रक खड़ी करवाकर माल लोडिंग/अनलोडिंग करवाते हैं, जिससे क्षेत्र के आवासीय नागरिकों के आवागमन में अत्यंत बाधा उत्तपन्न होती है, समस्या के निराकरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुलिस विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने गोमती पुल से फैजाबाद रोड पर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिये उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। पयागीपुर चैराहे पर सड़क किनारे बने नये गडढ़ों को दुरूस्त कराने के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग को एन0एच0ए0आई0 से वार्ता कर सड़क दुरूस्त कराने हेतु निर्देश दिये गये। जिला पंचायत द्वारा कर की वसूली के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा अपर मुख्य अधिकारी से वार्ता करते हुए उक्त समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया।बैठक में व्यापारिक संगठन द्वारा यह बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बनी दुकानों में जब तक व्यापारी को मूलभूत सुविधा न कर दी जाय जब तक दुकानों का किराया न लिया जाये एवं जिन व्यापारियों का पैसा जमा होने के उपरान्त भी उन्हें दुकान आवंटित नहीं की गयी है, उनका पैसा व्याज सहित वापस किया जाने की मांग रखी गयी।  बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, सहायक आयुक्त राज्य कर अखिलेश, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड व जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी सहित आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं