ब्रेकिंग न्यूज

जिलाधिकारी आम मरीज बनकर पहुंचे अस्पताल, फिर क्या हुआ


लखनऊ कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर सुबह-सुबह आम आदमी बनकर उर्सला जिला अस्पताल पहुंच गए। मुंह पर मास्क लगाए  कमरा नंबर 217 के बाहर एक बेंच पर काफी देर बैठे रहे।लापरवाही का आलम यह था कि ओपीडी के कई कमरे बंद थे। गंदगी बिखरी पड़ी थी, जैसे सुबह कोई साफ-सफाई न हुई हो। रजिस्ट्रेशन काउंटर भी पूरे नहीं खुले थे। इसी बीच किसी तरह अस्पताल के बड़े अधिकारियों को पता चल गया कि जिलाधिकारी ने छापा मारा है, तो सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। सीएमएस भागे-दौड़े अस्पताल पहुंचे। बोले-नमस्ते सर बस जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। जिलाधिकारी ने उर्सला के निदेशक के साथ ही सीएमओ डॉ नैपाल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर आज मंगलवार सुबह आम आदमी की तरह उर्सला जिला अस्पताल पहुंच गए। काफी देर तक मरीजों की बेंच पर बैठकर उन्होंने लापरवाही के कई नजारे देखे। इस दौरान कई डॉक्टरों के चैंबर नहीं खुले थे। पूरे अस्पताल परिसर में गंदगी बिखरी पड़ी थी। चार रजिस्ट्रेशन काउंटर में से  सिर्फ दो ही चल रहे थे। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर  चुपचाप मुंह में मास्क लगाए घूम-घूमकर नजारा देख ही रहे थे। इसी बीच अस्पताल प्रशासन को भनग लग गई कि जिलाधिकारी औचक निरीक्षण पर है। आनन-फानन उर्सला अस्पताल के सीएमएस डॉ एके सिंह पहुंचे। उन्होंने जैसे बोला सर नमस्ते  दो मिनट शांत रहे  जिलाधिकारी भड़क उठे। उन्होंने पूछा ये सब क्या चल रहा है। इसके बाद वहां से चले गए। कुछ देर बाद जिलाधिकारीआवास से सीएमएस के साथ ही सीएमओ  के पास कारण बताओ नोटिस पहुंचा। जिसमें जिलाधिकारी ने अस्पताल में मिली लापरवाही पर कई सवाल पूछे गए हैं। दोनों अफसरों को निर्धारित समय पर इसका जवाब भी देना है। 

कोई टिप्पणी नहीं