ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का मॉडल,अयोध्या के विकास को बयां करती प्रदर्शनी को देखा


लखनऊ देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर आज से तीन दिन राजधानी लखनऊ में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में हैं। वे आज न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 110 तरह की आवासीय और व्यवसायिक निर्माण से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में अयोध्या के विकास, राम मंदिर का मॉडल और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शहरी आवास योजना, स्मार्ट सिटी से जुड़ी नई बिल्डिंग तकनीक को शामिल किया गया है।यह कार्यक्रम केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग की तरफ से आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप सिंह पुरी, कौशल किशोर सहित देश के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद हैं केंद्रीय मंत्री ने कहा, 2017 से पहले आवास का बनाने का आंकड़ा 20 हजार के करीब था, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद 20 लाख में बदल गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर के बदलाव के लिए बहुत से काम किया है। 2015 से लेकर 2021 अर्बन इन्वेस्टमेंट 7 गुना से ज्यादा हो गई है।मुझे ये कह कर गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर अधिकतर महिलाओं के नाम पर है। 2030 तक 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने के लिए शुरू की केंद्रीय योजनाएं देश के परिवर्तन में अहम भूमिका निभाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं