ब्रेकिंग न्यूज

पहली बार जैमर के बीच पीसीएस प्री एग्जाम


लखनऊ प्रवर अधीनस्थ सेवा और  सहायक वन संरक्षक या क्षेत्रीय वन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2021 आज रविवार को आयोजित किया जा रही है। ऑफलाइन मोड से हो रही परीक्षा में प्रदेश के 31 जिलों के 1505 केंद्रों पर करीब 7 लाख अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद है। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे की परीक्षा शुरू हो चुकी है। इसके बाद 2:30 से 4:30 बजे के बीच परीक्षा होगी।

पीसीएस के 538 और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है।परीक्षा को निष्पक्ष सम्पन्न कराने के मकसद से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संवेदनशील केंद्रों पर पहली बार जैमर लगा गया है। पहले से ही इन परीक्षाओं में सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में सम्पन्न कराई जा रही थी।पीसीएस के 538 और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों के लिए कुल 6 लाख 91 हजार 173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लखनऊ में 55 हजार 131 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं, प्रयागराज में सर्वाधिक 60 हजार 886 अभ्यर्थी 133 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हैं। वहीं, प्रयागराज में एक दर्जन से अधिक संवेदनशील केंद्रों समेत अन्य जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं।प्रारंभिक परीक्षा आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर व मथुरा में कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं