ब्रेकिंग न्यूज

साइलेंसर परिवर्तित कराकर तेज ध्वनि फैलाने वाले दो पहिया वाहनों की भरमार


सुलतानपुर उच्च न्यायालय का आदेश भी पुलिस प्रशासन के लिए मायने नहीं रखता है।क्षेत्र में साइलेंसर परिवर्तन कर ध्वनि  फैलाने वाले दो पहिया वाहनों की भरमार हो गई है।  वाहनों के ध्वनि प्रदूषण से वृद्धों, बच्चों सहित आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जिम्मेदार विभाग से लेकर पुलिस तक अनजान बने बैठे हैं। स्थानीय कस्बे से लेकर गांवों तक साइलेंसर परिवर्तित कराकर तेज ध्वनि  फैलाने वाले दो पहिया वाहनों की भरमार है। दो पहिया वाहनों में तेज ध्वनि और दगने वाले यंत्र लगाकर तेज रफ्तार में युवा फर्राटा भरते हैं। तड़तड़ाहट की आवाज और बार बार दगने से बीमार, वृद्ध,बच्चों का जीना मुश्किल हो गया है।समय समय पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करती है। ध्वनि प्रदूषण और तेज आवाज करने वाले दो पहिया वाहनों पर मेहरबान है। जिले के संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस कप्तान सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों से नियम विरुद्ध तेज ध्वनि फैलाने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्यवाही करने की  गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं