ब्रेकिंग न्यूज

विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के‌ लिए बनाये जा रहे प्रसाधन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये


सुलतानपुर स्थानीय बिकास क्षेत्र के विद्यालयों में दिव्यांग  बच्चों के‌ लिए बनाये जा रहे प्रसाधन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़  गये हैं।पीली ईंट, घटिया बालू सीमेंट के मिश्रण से निर्माणाधीन प्रसाधन अपनी दुर्दशा को बयां कर रहे हैं।कुड़वार विकासखंड क्षेत्र  की आठों न्याय पंचायतों  अझुई,अगई, कुड़वार, बेला पश्चिम,नरही बबुरी भंडरापरशुरामपुर, रवनिया पश्चिम,में प्रसाधन विहीन  विद्यालयों में  दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए प्रसाधनों का निर्माण लाखों रुपए की लागत से पंचायत राज विभाग से कराया जा रहा है। प्रसाधनों के निर्माण में घटिया सामग्री सहित पीली ईटों का प्रयोग कर जिम्मेदार लोग सरकारी धन का दुरुपयोग करने में जुटे हैं। जिम्मेदार लोग अनजान बने बैठे हैं।क्षेत्रीय लोगों ने पंचायत राज अधिकारी सहित खंड बिकास अधिकारी से जांचकर जिम्मेदार लोगों के‌ विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।सहायक खंड बिकास अधिकारी पंचायत दयावंत सिंह ने पूछने पर बताया कि जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजकर कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं