ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी के लोगों के लिए आगे आया वेदांता समूह: आगनवाड़ी केंद्रों को लिया गोद; फ्री मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को दे रहे स्वास्थ्य सुविधा


अमेठी जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए  वेदांता समूह आगे आया है़। यहां ब्लॉकों पर स्थित 206 आगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर परियोजना के तहत गोद लेकर वेदांता समूह लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है़। शनिवार को बहादुर ब्लॉक के चकभूर में समूह द्वारा हेल्थ कैंप लगाकर सवा सौ लाभार्थियों का मेडिकल चेकअप करके उनको दवाएं उपलब्ध कराई गई।समूह के फाउंडेशन अनिल अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को ब्लॉक बहादुरपुर ग्राम चकभूर नंदघर डॉक ऑनलाइन संस्था और वेदांता संस्था द्वारा संयुक्त रूप से मुफ़्त स्वास्थ सेवा शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें 125 लाभार्थी को जरूरी जांचें और दवाइयां दी गई। सभी चिकित्सा सुविधा मुफ्त प्रदान किया गया जिसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और 2 स्टाफ नर्स, कोऑर्डिनेटर आंगनवाड़ी, आशा मौजूद रहे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हेल्थ कैंप चलाया गया।परियोजना वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने बताया कि सामाजिक पहल के तहत अमेठी में 206 नंदघर संचालित किया जा रहा है। नंदघर परियोजना की सभी गतिविधियों के संचालन और देख-रेख का कार्यभार हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया को सौंपा गया है। नंदघर कार्यकत्रियों को प्रस्तुत प्री-स्कूल किट्स एवं पाठ्यक्रम के इस्तेमाल के बारे में सेसमी वर्कशाप इंडिया के द्वारा खेल-खेल मे किस तरह से बच्चों को पठन-पाठन कार्य करना और कराना है उस पर विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है़। सभी आंगनवाड़ी को प्री और पोस्ट टेस्ट के माध्यम से उनका गुणवत्ता के साथ ट्रेनिंग कराया गया है़।

कोई टिप्पणी नहीं