ब्रेकिंग न्यूज

नोडल अधिकारी ने सीएचसी,निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केन्द्र,थाना कुड़वार का निरीक्षण किया


सुलतानपुर प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम/नोडल अधिकारी नवदीप रिणवा ने जनपद का दो दिवसीय भ्रमण के दौरान  आज शनिवार को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स स्थित निर्माणाधीन आवास, प्राथमिक विद्यालय परसीपुर, क्षेत्र पंचायत कुड़वार में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल तथा विद्यालय की पठन-पाठन गतिविधियाॅ, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार, थाना कुड़वार, निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन ब्लाक धनपतगंज का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स स्थित नई तकनीक से निर्मित निर्माणाधीन आवास की गुणवत्ता जाॅच की  तथा कार्यदायी संस्था से भवन निर्माण के बारे में विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की  तथा कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड कुड़वार स्थित प्राथमिक विद्यालय परसीपुर में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल तथा विद्यालय की पठन-पाठन गतिविधियाॅ का जायजा लिया । नोडल अधिकारी द्वारा कक्ष निरीक्षण के दौरान शिक्षण गतिविधियों/पठन-पाठन से सम्बन्धित बच्चों की सीखने की क्षमता, आंकीय ज्ञान आदि को परखा ।नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवास के (रेखा पत्नी मंजीत) निरीक्षण के दौरान लाभार्थी से जानकारी प्राप्त की।

तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का निरीक्षण किया । उन्होंने पेयजल व्यवस्था, टंप्रेचर मशीन, इमरजेन्सी कक्ष, दवाओं की उपलब्धता सहित आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई, कोविड हेल्पडेस्क आदि की सराहना की ।नोडल अधिकारी ने थाना कुड़वार के निरीक्षण के दौरान अपराध, आर्डर बुक, चरित्र सत्यापन, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दीगृह, मिशन शक्ति के तहत बनाये गये महिला हेल्पडेस्क काउन्टर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की । मिशन शक्ति के तहत बनाये गये महिला हेल्पडेस्क काउन्टर का गहन निरीक्षण कर सम्बन्धित से पंजीकृत अपराधों व मुकदमों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। तत्पश्चात निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन ब्लाक धनपतगंज का निरीक्षण किया ।

नोडल अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की  तथा कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं