ब्रेकिंग न्यूज

रामलीला की बत्ती गुल हो गई तो मोमबत्ती लेकर सड़क पर उतरे,राम सीता,लक्ष्मण और रावण


लखनऊ रामलीला के कलाकार आज बिजली कटौती के विरोध में सड़कों पर उतर पड़े राम-सीता लक्ष्मण और रावण की भूमिका अदा करने वाले ये कलाकार अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इन कलाकारों का आरोप था कि दसमा घाट पर वर्षों से रामलीला हो रही है। लेकिन इस साल बिजली विभाग ने इनका कनेक्शन काट दिया है। इस कारण रामलीला का मंचन नहीं हो पा रहा है।बिजली कनेक्शन कटने से नाराज राम-सीता और लक्ष्मण समेत सभी कलाकारों ने रामलीला मंच पर मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया। नागफनी थाना क्षेत्र में दसमा घाट इलाके में रामलीला कमेटी के सदस्यों और कलाकारों ने कहा कि बिजली न होने के कारण वे जेनरेटर पर मंचन कर रहे हैं।लेकिन डीजल की अधिक कीमत के कारण जेनरेटर का खर्च निकाल पाना मुश्किल हो रहा है। बिजली विभाग के रवैये के प्रति नाराजगी जताते हुए कलाकारों ने कहा कि कई बार दफ्तर का चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं।रामलीला के आयोजकों ने कहा कि दसमा घाट पर वर्षों से रामलीला हो रही है। यहां पर बिजली का कनेक्शन काट दिए जाने की शिकायत नगर निगम से भी की गई।लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।आयोजकों ने कहा कि रामलीला कमेटी के पास पैसे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले कलाकार लोकेश ने कहा कि बिजली न होने से खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार मुरादाबाद के बिजली और प्रशासनिक कार्यालयों के साथ-साथ आयोजन कमेटी के सदस्यों ने नगर निगम से भी गुहार लगाई। लेकिन बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी। थक-हारकर इन कलाकारों ने मोमबत्ती के साथ प्रदर्शन करने का फैसला किया।

कोई टिप्पणी नहीं