ब्रेकिंग न्यूज

महिला से गैंगरेप,महीने भर बाद भी नही दर्ज किया मुकदमा, राज्य महिला आयोग और अनुसूचित आयोग से मदद की गुहार


अमेठी जिले में  एक दलित महिला न्याय के लिए एक महीने से दर-दर की ठोकर खा रही उसे देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा। महिला का आरोप है़ कि एक माह पूर्व उसके साथ गैंगरेप हुआ है़ और अबतक पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नही किया।दरअस्ल यह मामला अमेठी के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत एक गांव का है़। पीड़िता का आरोप है़ कि करीब एक माह पूर्व 8सितंबर की शाम जब वह खेत में गई हुई थी उसी समय बाबा का पुरवा खारा निवासी शत्रुघन पुत्र सियाराम, विंदर पुत्र श्रीचंद और स्वामी पुत्र सियाराम वहां आ धमके। महिला का कहना है़ कि वो कृषि कार्य में लगी थी कि इसी समय तीनों ने मिलकर उस पर धावा बोल दिया। उसने मदद के लिए गुहार लगाई तो शत्रुघन ने मुंह दबाया और पेट पर चाकू रखकर कहा कि पेट फाड़ देंगे। इसके उपरांत उन लोगों ने महिला के साथ रेप किया। आरोप यह भी है़ कि आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए धमकी दिया कि कहीं शिकायत किया तो जान से मार डालेंगे।पीड़िता के अनुसार उसका पति लखनऊ में रहकर पॉलिश आदि का कार्य करता है़ जिसे फोनकर उसने घटना के बारे में जानकारी दी। अगले दिन पति आया और पत्नी को लेकर थाने पहुंचा जहां लिखित शिकायत की। लेकिन आरोप है़ कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। अब आरोपी निरंतर पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। उधर पीड़िता जान बचाने के लिए लखनऊ जाकर रह रही है़। इस मामले में कोई भी पुलिस का अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है़। अब पीड़िता ने राज्य महिला आयोग और अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं